राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक सीआर चंद्रा के नेतृत्व में थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार आपराधिक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् 8 मार्च को मुखबीर से सूचना मिला कि, एक व्यक्ति नीचे मंदिर मेला ग्राउण्ड के पास धारदार चाकू लेकर लहराकर लोगों को डरा-धमका कर घूम रहा है। सूचना पर बिना विलंब किये मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचा गया। आरोपी पुलिस को आते देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद दास मानिकपुरी पिता स्व. दीपक दास मानिकपुरी, उम्र 29 साल, निवासी कालकापारा वार्ड नंबर 10, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया। विधिवत् तलाशी लेने पर एक नग लोहे का धारदार चाकू आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 133/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है। आगामी चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है। सूचना मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।