राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत 25 फरवरी 2024 को मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, जिसमें घटना स्थल मुक्तिधाम के पास कन्हारपुरी में डोमन बंजारे पिता उमाशंकर बंजारे, उम्र 32 वर्ष, साकिन जय स्तंभ चौक, कन्हापुरी, वार्ड नंबर-34, थाना कोतवाली के कब्जे ठेला में अवैध रूप से रखे 210 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 37.800 बलक लीटर किमती 16800 रूपये एवं घटना स्थल साहू अपार्टमेन्ट तिराहा के पास राहुल नगर रोड़ किनारे आरोपी रवि वर्मा पिता स्व. संतराम वर्मा, उम्र 27 वर्ष, साकिन राहुल नगर, वार्ड नंबर-32, लखोली, थाना कोतवाली के कब्जे से 60 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 10.800 बल्क लीटर किमती 4800 रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार दोनों आरोपियो के कब्जे से जुमला 270 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 48.600 बल्क लीटर कीमती 1800 रूपये जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाये जाने से पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 131/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 133/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया। आरोपी डोमन बंजारे के खिलाफ पूर्व में अपराध क्रमांक 37/22, 544/22, 429/23, 541/23 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर चालान किया गया है, तथा धारा 107, 116 (3) जाफौ के तहत 2 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। आरोपी रवि वर्मा के खिलाफ पूर्व में अपराध क्रमांक 156/20 धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 61/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर चालान किया गया है। दोनों आरोपी आदतन आरोपी होने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र देशमुख, आरक्षक अवध राम साहू, राम खिलावन सिन्हा, मिर्जा असलम बेग, नरेन्द्र प्रजापति, कमलेश बंजारे एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।