राजनांदगांव। गैंदाटोला क्षेत्र के गहिराभेड़ी की रहने वाली विवाहिता द्वारा दो वर्ष के मासूम बच्चे के संग खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन माह बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पति, सास और ससुर शामिल हैं। पूरा मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक गहिराभेड़ी की रहने वाले गौकरण सिन्हा ने 12 दिसंबर 2023 को बहू द्वारा घर के कमरे में स्वयं तथा दो वर्ष के बच्चे के संग मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर जान देने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जिसमें मजिस्टि्रयल जांच में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया। पुलिस के समक्ष पति, सास-ससुर द्वारा नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की जानकारी भी सामने आ गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के पश्चात मृतिका के पति ठाकुरराम सिन्हा, सास मीना सिन्हा और ससुर गौकरण सिन्हा के विरूद्ध मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम द्वारा प्रकरण की विवेचना की गई।
