राजनांदगांव। छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा के द्वारा आज बुधवार, 10 जुलाई को कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छग शासन व मुख्य सचिव छग शासन के नाम ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा गया।
उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए जिला शाखा के अध्यक्ष व सचिवद्वय अरूण कुमार देवांगन तथा आनंदकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर प्रमुख संरक्षक पीआर यादव, प्रदेश अध्यक्ष जीआर चंद्रा, महामंत्री विजय लहरे, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा के मार्गदर्शन व नेतृत्व में केंद्र के समान देय तिथि से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने, अवकाश नकदीकरण की पात्रता 300 दिन की किए जाने, पिंगुआ समिति की अनुशंसा प्राप्त कर सभी संवर्गों की वेतन विसंगति में सुधार किए जाने, लिपिकों को अनुकंपा नौकरी में दी गयी शर्तों के पालन के लिए दक्षता परीक्षा छः माह में आयोजित करने आदेश जारी करने, अनियमित, दैनिक वेतनभोगी और कार्यभारित कर्मचारियों के नियमितिकरण हेतु गठित समिति की अनुशंसा प्राप्त कर नियमितिकरण की कार्यवाही शीघ्र की जाने आदि मांगों व साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में वर्ष 2013 से कार्यरत करीब 30 नियमित प्रशिक्षण अधिकारियों की गत ग्यारह वर्षों से समाप्त नहीं की गयी परिवीक्षा अवधि को दूर किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए जाने एवं पदोन्नति, सम्मान, आरपीएल विभागीय परीक्षा का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर मध्याह्न भोजनावकाश के मध्य जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया।
इसके पूर्व कलेक्टरेट के सामने बड़ी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित हुए तथा शासन को सौंपी जाने वाली मांगपत्रों की प्रतियों का वाचन किया जाकर अवगत कराया गया तथा मांगों के समर्थन में पूरे उत्साह पूर्वक जोरदार नारेबाजी की गयी।
ज्ञापन सौंपे जाते समय अध्यक्ष अरूण कुमार देवांगन, सचिव आनन्दकुमार श्रीवास्तव सहित हरिश भाटिया, सुभाष तायवाड़े, नरेंद्र साहू, प्रसाद पेंढारकर, धीरज रामटेके, एसके शर्मा, कमलेश ढीमर, महेश देवांगना, एसके शर्मा, मानसिंह पवार, भीम सिंह मार्को, श्रीमती बसंती साहू, सुश्री नगमा खान, श्रीमती सविता माहेश्वरी, विजय सिन्हा, भूपेंद्र ठाकुर, श्रीमती सीमा यादव, तूफान सिंह, श्रीमती गायत्री ठाकुर, कुलदीप बोरकर, दुशाल कंवर, चित्रकांत वर्मा, मनोज बोपचे, विकास ठाकुर, दीपक बंजारा, सुश्री प्रिया बघेल, सुश्री सायरा, लक्ष्मीनारायण देवांगन, मनीष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, शिव कुमार साहू, आलोक सुकतेल, श्रीमती संध्या तारम, श्रीमती तुपति पधारे, चंद्रकला रावटे, राजेंद्र जैन, धीरेंद्र रंगारी, निरंजन सिंह महिपाल, श्री भगत, श्रीमती डी. ईश्वरी तथा आईटीआई पेंड्री व सभी कार्यालयों के कर्मचारी साथी उपस्थित थे।