राजनांदगांव। मां बम्लेश्वरी की जय बोलने से रोकने वाले भाजपा नेता के खिलाफ हिंदुओं का आक्रोश थम नहीं रहा है। लगातार दूसरे दिन भी डोंगरगढ़ विधानसभा के मासूल, कलडबरी, खैरझिटी, घुमका, मनगटा सहित एक दर्जन गांवों में भाजपा नेता विनोद खांडेकर का पुतला फूंका गया है। इस दौरान लोगों ने विधायक विनोद खांडेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर उनकी कड़ी निंदा की है।
डोंगरगढ़ विधानसभा में भाजपा अनुसूचित जाति की एक बैठक के दौरान भाजपा नेता विनोद खांडेकर ने मां बम्लेश्वरी के जयकारे पर रोक लगाया, जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है। मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों में गुस्सा काफी बढ़ गया है। मामले को लेकर के गुरुवार को डोंगरगढ़ विधानसभा के अलग-अलग इलाके में भाजपा नेता विनोद खांडेकर का पुतला फूंका गया था। वहीं दूसरे दिन भी यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डोंगरगढ़ विधानसभा के तकरीबन एक दर्जन से अधिक गांव में भाजपा नेता विनोद खांडेकर का पुतला फूंका गया है।
इस विवाद ने अब इतना तूल पकड़ लिया है कि मामले को लेकर ग्रामीणों में भाजपा नेता विनोद खांडेकर के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि उन्हें उनके गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जो नेता हिंदू देवी-देवता का सम्मान नहीं करता, ऐसे नेता को हमारे गांव में घुसने का कोई अधिकार नहीं है। ग्रामीणों का आक्रोश अब देखते बन रहा है और स्पष्ट रूप से ग्रामीण संकेत दे रहे हैं कि आने वाले समय में अगर वह पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए भी डोंगरगढ़ विधानसभा के गांव का दौरा करते हैं, तो ग्रामीण उनका खुला विरोध करेंगे।