राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का आज शहर में आगमन हुआ, वे सबसे पहले अग्रसेन भवन पुराना बस स्टैंड पहुंचे, जहां आरोग्य भारती द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया व लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुये कहा कि आरोग्य भारती इस दिशा में देशभर में सार्थक प्रयास कर रही है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 1 घंटे अग्रसेन भवन के कार्यक्रम में उपस्थित रहने के पश्चात् डॉ. सिंह विधानसभा अध्यक्ष निवास जीई रोड पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों व सामाजिक संगठनों के लोग उनका इंतजार कर रहे थे, वे आते ही साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की, उनके द्वारा दिये गये सुझाव व ज्ञापन पर तत्काल प्रशासनिक कार्यवाही के निर्देश दिये, फिर उनसे मिलने बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि पहुंचे थे, वे अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातारण में देर तक चर्चा की। उनकी बातों को गंभीरता से सुना फिर उनसे मिलने नागरिकों का तांता लगा रहा। वे एक-एक कर सभी से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये। डॉ. सिंह से मिलने बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे, वे सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान अनेक बार हॅसी व दिल्लगी के फौव्वारे छूटते रहे। डॉ. सिंह अपने धीर-गंभीर स्वभाव के अनुरूप सभी से भेंट-मुलाकात करते रहे। अनेक लोग व शहर के गणमान्य नागरिक उनसे सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे थे, उनसे भी वे रूबरू हुये। यह क्रम दोपहर बाद से देर तक चलता रहा।