डुमरडीहकला में 9 दिवसीय विशाल चंडी यज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन 2 दिसंबर से

2

राजनांदगांव। ब्लॉक के डुमरडीहकला में सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत व विशाल चंडी यज्ञ का आयोजित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथावाचक आर्चाय पं. रामानुज युवराज पांडेय श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर के श्रीमुख से संपन्न होगा। आयोजन सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर ने सभी धर्मप्रेमियों से इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।