*झुग्गी झोपड़ी के लोगो को नहीं मिला स्थाई पट्टा – शिव वर्मा*
*➡️ अचार संहिता लगते तक कांग्रेस सरकार झुग्गी वासियों को गुमराह कर रहे*
*राजनांदगांव।* नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि झुग्गी झोपड़ी के लोगो को गुमराह करने का काम किया है। और कहा की कांग्रेस सिर्फ झूठ बोल कर वोट की राजनीति करती है। सरकर में आने के पहले अपनी लोक लुभावना जान घोषणा पत्र में। सबको स्थाई पट्टा देने के बात। कही थी और यह भी कहा कि सरकार बनाने के 10 दिनो के भीतर सबको स्थाई पट्टा दिया जाएगा तथा पूर्व पट्टा का नवीनीकरण किया जायेगा पर हुआ कूछ नहीं झुग्गी झोपड़ी के लोगो 5 साल तक पटा की मांग करते रहे धरना प्रदर्शन आन्दोलन भी किया गया
पर सरकार के कानों में जूं तक नहीं चला। गुगी व बहरी सरकार का दिन अब रवत्म होने को है। नरवा,गरुवा,घूरवा,बारी के सरकार के दिन अब रवत्म होने को है। छत्तीसगढ़ राज्य के जनता अब ऊब चुके हैं। इनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य भारत के नक्शे में धूल खा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार झुग्गी झोपड़ी के लोगो से फिर से वोट लेने के लिए सबको फिर स्थाई पट्टे देने के बात कर रहे हैं तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता फिर झुग्गी बस्ती में निवास करने वाले लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। तथा अब अधिकारी एवं पटवारी को झुग्गी बस्ती में बुलाकर नाटक नौटंकी कर उनके सामने हीरो बनाने में लगे हुए हैं।श्री वर्मा ने आगे कहा कि सरकार के 5साल में कांग्रेस के कार्यकर्ता को कभी भी याद नहीं आया कि हमारे सरकार चुनाव के पहले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार को 30 साल का स्थाई पट्टा तथा पूर्व पट्टा का नवीनीकरण किया जाना। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी के लोग निवासरत है।
जैसे बजरंग नगर, संतोषी नगर, बैगा परा, राहुल नगर,संजय नगर, लखोली, इंदिरा नगर, कन्हारपुरी, नवागांव, हल्दी,आशा नगर,ढाबा, गौरी नगर, रटेशनपारा, नया पुराना ढांब, रेवाड़ीह,पेंडी,मोहरा नवागांव, ठाकुर दैय्या, जोगी नगर, बसंतपुर, सिन्दाई ,मोहड़ , सागर नगर, शिव नगर, राजीव नगर शंकर नगर, कैलाश नगर, रामनगर, जैसे क्षेत्रों में लोग अपनी परिवार के लिए झुग्गी झोपड़ी बनाकर लम्बे समय से निवास करते हैं।
परंतु कांग्रेस के सरकार अपनी घोषणा पत्र में कहे गए वादे से मुकर गए हैं में झुग्गीवासी को अभी तक सरकार के 5 साल बीत जाने के बाद भी स्थाई पट्टा नसीब नहीं हुआ है।
सरकार गंगाजल को लेकर जो कुछ कहा था उसे पूरा कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। तथा यह सरकार गरीबों का नहीं है। यह सरकार अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए है।
