जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने झांकी में स्टेज बनाकर लाखों लोगों का अभिवादन किया

36

राजनांदगांव। राजनांदगांव की झांकी पूरे देश में प्रसिद्ध है, जिसमें पूरे प्रदेश और देश भर से लोग आते हैं। इसी तारतम्य में लोगों का अभिवादन स्वीकार करने जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने स्टेज बनाया और पंडाल लगाया। हजारों जोगी कांग्रेसियों ने अपनी कुर्सी छोड़ महिलाओं बच्चों को झांकी देखने के लिए जगह दी और उनकी रातभर सेवा सत्कार किया। शमसूल आलम ने अच्छी झांकियों प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार भेंट किया, जिसमें ब्रहमणपारा को प्रथम, गोलबाजार को द्वितीय तथा लेबर कालोनी को तृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। जनता ने रात भर की जोगी पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत देखकर एक स्वर में कहा नेता नहीं बेटा है। सभी झांकियों में शमसुल आलम ने जनता का अभिवादन स्वीकार कर उनके बीच जाकर डांस किया तथा श्री गणेश जी की आरती की। इस अवसर पर जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ मजदूर संघ जिलाध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, जिला महासचिव नमन पटेल, जिला सचिव तामेश्वर पटेल, सोमन साहू, जिला सचिव संदीप मंडले, जिला सचिव प्रताप लहरे सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जनता का अभिवादन किया।