जीवनदान सेवा संस्था ने संस्कारधानी राजनांदगांव में पहली बार डाक कावड़ की शुरुआत करने जा रही है

74

जीवनदान सेवा संस्था ने संस्कारधानी राजनांदगांव में पहली बार डाक कावड़ की शुरुआत करने जा रही है

जिसमें आप सभी शहरवासी हिस्सा लेकर इस डाक कावड़ यात्रा को सफल बनाएं अगस्त माह के पहले सोमवार को जीवनदान सेवा संस्था के तत्वधान इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्कारधानी की प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है

जिसमें प्रमुख रुप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, मां पाताल भैरवी बर्फानी धाम, बागेश्वर महादेव धाम ,दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक, गौ करुणा समिति यह सभी संस्था अपनी अपनी सहयोग इस कावड़ यात्रा में दे रहे हैं जीवनदान सेवा संस्था ने बताया मोहरा नदी से सुबह 6:00 बजे जल लेकर दौड़ते हुए बिना कहीं रुके एक दूसरे सदस्य को कांवर को पास करते हुए बागेश्वर धाम कंवर पहुंचेगी

जहां भोले बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक राजनंदगांव नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्निहोत्री जी के साथ जीवनदान सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल प्रदेश महासचिव हरीश भानूशाली प्रदेश उपाध्यक्ष अभय जंघेल भारत भूषण वैष्णव एवं संस्था के सदस्य अश्वनी देवागन दिव्यांश साहू यश साहू लोकेश सिन्हा भावेश निर्मलकर अंशुल कसार सुमन लोधी हेमंत मिठिया राकेश साहू उपस्थित रहेंगे