राजनांदगांव। जिले में खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किसानों से खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव की अपील की है। उन्होंने कहा कि खेती किसानी के दिनों को ध्यान में रखते हुए किसान खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करेंगे तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। बारिश होते ही खेती किसानी के कार्यों में गति आयेगी। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने किसानों को पर्याप्त खाद एवं बीज की उपलब्धता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, प्रबंधक बीज निगम की संयुक्त समीक्षा करते हुए खाद व बीज की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्र बैंक मर्यादित राजनांदगांव ने बताया कि जिले में खरीफ २०२४ अंतर्गत २७७३५ मीट्रिक टन रासायनिक खाद भण्डारण किया गया है, जो कुल भंडारण का लगभग ६२.०१ प्रतिशत है। किसानों को १६६२५.६ मीट्रिक टन रासायनिक खाद वितरण किया जा चुका है। जिसमें यूरिया ७३८५.२ मीट्रिक टन, सुपर २०४९.८ मीट्रिक टन, डीएपी ४७१६.३ मीट्रिक टन, एनपीके १४५५.९ मीट्रिक टन, पोटाश १००५.४ मीट्रिक टन, अन्य १३ मीट्रिक टन है। किसानों को १११०९.४ मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जाना शेष है। जिसमें यूरिया ४४३५.८ मीट्रिक टन, सुपर १८७५.८ मीट्रिक टन, डीएपी १८६८ मीट्रिक टन, एनपीके १५२०.६ मीट्रिक टन, पोटाश १४००.६ मीट्रिक टन, अन्य ८.६ मीट्रिक टन शामिल है। इसी तरह जिले में ४९५९ क्विंटल बीज का भंडारण हो चुका है और किसानों को १२१४.५० क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है तथा ३७४५.१० क्विंटल बीज किसानों वितरण के लिए शेष है। जिले में खरीफ २०२४ के लिए अल्पकालीन फसल ऋण के तहत जिले के २३९५५ किसानों को ११५ करोड़ २५ लाख रूपए का ऋण का वितरण किया गया है। जिसमें ९५६७.२३ रूपए नगद एवं १९५८.२३ रूपए के वस्तु शामिल हैं।