जन दर्शन में नगर निगम आयुक्त को दिया आवेदन समस्याओं को लेकर – राजू वर्मा

117

जन दर्शन में नगर निगम आयुक्त को दिया आवेदन – राजूवर्मा

राजनांदगांव- आज 04 जुलाई के जन दर्शन में डामरीकरण एवं मरम्मत कार्य कराने को लेकर नगर निगम के आयुक्त अभिषेक गुप्ता को भाजपा के युवा नेता राजू वर्मा आवेदन देकर अवगत कराया

श्री वर्मा ने बताया कि महावीर चौक से लेकर चिखली ओवर ब्रिज की सम्पति तक डामरीकरण एवं मरम्मत का कार्य करावने को लेकर नगर निगम ध्यान आकर्षण किया। और स्टेशन पारा रेल्वे फाटक बंद होने के कारण लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है। जिसके चालते डामरीकरण व मरम्मत का कार्य कराया जाना चाहिए।

यहां पर हम सभी लोगों को आने-जाने बहुत विपत्ति का सामना कर रहे है। भाविष्य में और लोगों को न करना पडे। इसी को ध्यान में रखते हुए रोड के कार्य जल्द से जल्द कराया जाए। जिस पर निगम आयुक्त आशीष गुप्ता ने कहा कि पीडब्ल्यूडी से बात कर रोड का काम जल्द से जल्द कराया जाए ऐसा आश्वासन मिला है।