छत्तीसगढ़ को लूटने वाले भूपेश बघेल को राजनांदगांव की जनता मजा चखाएगी : विष्णु देव साय

48

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल के खिलाफ हुंकार भरी। स्थानीय शिवनाथ वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विष्णुदेव साय ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि 5 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा और समझा है कि किस तरह से कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट रही थी, 2000 करोड़ के शराब घोटाले के अलावा कोयला परिवहन घोटाला, प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना में हजार करोड़ का घोटाला, माइंस घोटाला, गोबर घोटाला, रेत घोटाला, गोठान घोटाला, पीएससी घोटाला, डीएमएफ फंड घोटाला, आवास घोटाला, राजस्व घोटाला आदि ऐसे कई घोटाले के माध्यम से भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की महतारी को चारों और से लूटा है। श्री साय ने कहा कि राजनांदगांव की जनता समझदार है, और यहां के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव को 15 वर्षों में विकास के मामले में चमन बना दिया है। अतः भूपेश सरकार के काले कारनामों का जवाब राजनांदगांव की जनता आने वाले 26 अप्रैल को मतदान के रूप में अवश्य देगी। उन्होंने कहा कि आज केंद्र में मोदी की सरकार ने गांव, गरीब और मजदूर की चिंता की है। मोदी गारंटी के तहत अब देश के लोगों को भरोसा हो गया है। विधानसभा चुनाव में जितनी भी घोषणाएं मोदी गारंटी की तहत की गई थी, जिसमें महतारी वंदन योजना, किसानों की अंतर की राशि सहित किसानों का 2 वर्ष का बकाया बोनस, तेंदूपत्ता बोनस एवं 18 लाख गरीब परिवारों का पक्का आवास बनाने का वादा किया था, सभी घोषणाओं को हमने अपने कार्यकाल में मात्र 100 दिन में मूर्त रूप दिया है। श्री साय ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मोदी गारंटी के तहत की गई सभी घोषणाएं मेरे कार्यकाल में पूरी होगी, इसलिए आने वाले चुनाव में मोदी जी का कंधा मजबूत करने के लिए श्री साय ने इस बार 400 पर के नारे भी लगवाए।
आज की कार्यकर्ता सम्मेलन में सर्वाधिक महिलाओं की उपस्थिति रही। सभी महिलाओं ने जोश-खरोस के साथ मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। दोनों हाथ उठाकर अभिनंदन किया और महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सभी ने धन्यवाद दिया।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वागत प्रतिवेदन प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने दिया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हीरो एवं धरसीवा के विधायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में गीत गाकर समां बांधा और छत्तीसगढ़ी में उन्होंने मोदी जी की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और सांसद संतोष पांडे के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भारी मतों से विजई बनाने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के कई संभागीय कार्यालय को दुर्ग स्थानांतरित कर दिया, और 5 वर्ष में राजनांदगांव का शोषण एवं दोहन करते रहे। इसलिए ऐसे लबारी नेता को यहां से खदेड़ने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित हो जाएं और अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस की कार्यगुजारी को अवश्य बताएं, ताकि 26 अप्रैल को कमल फूल में जनता वोट देकर मोदी जी के सपने को साकार कर, मोदी जी उज्ज्वल भारत का निर्माण कर सके। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष सावन वर्मा एवं आभार प्रदर्शन दक्षिण मंडल के अध्यक्ष तरुण लहरवानी ने किया।