राजनंदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों-नगरीय निकायों में मवेशियों का रोका-छेका अभियान चलाया गया। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में गांव में घुमंतु लावारिस पशुओं का चिन्हांकित करते हुए महा अभियान चलाया गया, जिसमें आवारा एवं घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्टए टैगिंग एवं आवारा मवेशियों को पकड़ने जैसे गतिविधियां संचालित किया गया। इस अभियान में आवारा एवं घुमंतु पशुओं को पकड़कर रेडियम बेल्ट लगाने, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने गौठान समिति जन सामान्य चरवाहों की आवश्यक बैठक कर निर्देश दिया गया।
सड़कों पर आने वाले पालतू एवं आवारा पशुओं के पशु मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक चर्चा की गई। महा अभियान के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने व सड़क पर बैठे मवेशियों का चिन्हांकन कर उनके मालिकों को समझाईश देने के साथ-साथ ग्राम महरूम खुर्द में बैठक आयोजित कर पशु मालिकों को चिन्हित कर पशु को सड़कों पर नहीं छोड़ने के लिए समझाईश दिया गया, जिससे जन सामान्य को होने वाली समस्याओं एवं दुर्घटना जैसी स्थिति से निजात मिल सके।
सतीश ब्यौहरे, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा द्वारा ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में उपस्थित होकर गांव में आवारा, घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित की कार्यवाही की गई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सभी ग्रामवासी अपने-अपने मवेशियों को अपनी देखभाल में सुरक्षित रखें एवं उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मवेशियों का रोका-छेका अभियान को सभी मिलकर सफल बनाना है। इस अवसर पर पीआर झाड़े, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, सरपंच श्रीमती इंदू वर्मा, ग्राकृविअ चंद्रकांत साहू, केबी कुशवाहा सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, खिलावन राम साहू, पशु परिचालक नंदकिशोर साहू, खंड समन्वयक, पंचायत सचिव कु. ज्योति सिंह, रोजगार सहायक, सुनीता वर्मा, श्रीमती चंद्रिका महिपाल पशु सखी, ग्राम कोटवार सुखराम क्षत्रिय, दिनेश वर्मा पीएआईडब्ल्यू अन्य ग्रामीण और पशुपालक जोईधा वर्मा, धरम दास वर्मा, शीश कुमार वर्मा, महावीर वर्मा, उमेश वर्मा, जोहरित वर्मा आदि उपस्थित रहे।