गौठान परिसर में लहराएगी हरियाली, सिंघोला पंचायत में वृहद वृक्षारोपण

6

राजनांदगांव। विकासखंड की ग्राम पंचायत सिंघोला में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर हरियाली का संदेश दिया गया। गौठान परिसर में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे रोपे गए। इस अवसर पर जनपद सदस्य खुशबू राकेश साहू एवं सरपंच मुकेश साहू सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य खुशबू राकेश साहू ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का वरदान हैं। इनसे जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गांव के गौठान में लगाए गए यह पौधे न केवल पर्यावरण को संबल देंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी हरियाली की सौगात देंगे। वृक्षारोपण करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनका संरक्षण भी। हम सभी को मिलकर इन पौधों की देखभाल करनी है।
इस अवसर पर सरपंच मुकेश साहू ने कहा कि गौठान परिसर में छायादार, फलदार और औषधीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। यह गांव के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी लाभकारी होंगे। ग्राम पंचायत द्वारा पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाने और नियमित देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिंघोला के सचिव मनोज देवांगन सहित पंचगण रेणुका ठाकुर, टिकेश्वर, हेमलता चंद्राकर, गिरधारी धनकर, कोटवार विवेक जोशी, योगेश साहू, सदानंद, कुबेर साहू, भान बाई साहू, हर्षिता साहू, सीमा साहू, बुद्धदेव यादव, लक्ष्मी भांडेकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।