गृहमंत्री ने भूपेश सरकार पर किया वार बिरनपुर की घटना को लेकर कहा सरकार आई तो बदला जरूर लेंगे, इधर भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

61

गृहमंत्री ने भूपेश सरकार पर किया वार बिरनपुर की घटना को लेकर कहा सरकार आई तो बदला जरूर लेंगे, इधर भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

राजनांदगांव. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बिरनपुर गांव में हुई घटना का जिक्र करते हुए भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं गृहमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य सरकार की नाकामी की वजह से बिरनपुर की घटना हुई है. उन्होंने मंच से कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आती है तो बिरनपुर घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा सरकार आई तो इस मामले का बदला जरूर लेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में राजनांदगांव के स्टेट स्कूल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार को घोटाले की सरकार बताया है. गृहमंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के नाम पर पिछले 5 सालों में कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि डॉ रमन की सरकार रहते हुए लोगों को पूरे 150 दिन रोजगार मिला है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना मेडिकल कॉलेज और 38 लाख किसानों को₹6000 की राशि दी गई है. उन्होंने राज्य में एक बार फिर से कमल खिलाने की अपील करते हुए भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है.

प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है इनमें राजनांदगांव विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, डोंगरगांव से भरत वर्मा, खुज्जी विधानसभा से गीता घासी साहू, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.

भूपेश सरकार ने छल किया : रमन सिंह

नामांकन दाखिले के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने पिछले 5 सालों में केवल छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल किया है. हाथ में गंगा जल लेकर के शराबबंदी के वादे किए और फिर पूरे 5 साल गांव में शराब की गंगा बहा दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने राजनांदगांव विधानसभा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कराया और फिर कई महत्वपूर्ण कार्यालय की स्थापना राजनांदगांव में की लेकिन भूपेश बघेल ने राजनांदगांव की जनता के साथ बदले की रणनीति अपनाते हुए कई सरकारी कार्यालय को यहां से स्थानांतरित कर दिया. उन्होंने विधानसभा के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक बार फिर भाजपा को वोट दें ताकि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने और पूरे राज्य का विकास हो सके.