गरिमा श्रीवास का महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन
राजनांदगाँव जिले से चयनित एकमात्र महिला खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ को करेंगी प्रतिनिधित्व.O
शॉकर ट्रेनिंग स्कूल क्लब में कोच तरविंदर सिंह रंधावा और किशोर माहेश्वरी के मार्गदर्शन में कर रहीं हैं प्रशिक्षण प्राप्त.
राजनांदगाँव। संस्कारधानी नगरी के शॉकर ट्रेनिंग स्कूल में नियमित तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं प्रतिभावान और होनहार महिला फुटबॉल खिलाड़ी गरिमा श्रीवास का चयन उड़ीसा भुनेश्वर में ओपन स्तरीय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता की छत्तीसगढ़ की अंडर – 17 महिला टीम में हुआ है।
गरिमा छत्तीसगढ़ टीम की ओर से राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीम में चयनित होने वाली राजनांदगाँव जिले की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। इस तरह से गरिमा नें अपने शानदार खेल प्रदर्शन के माध्यम से संस्कारधानी नगरी को गौरन्वित किया है।
शॉकर ट्रेनिंग स्कूल क्लब में कोच तरविंदर सिंह रंधावा और किशोर माहेश्वरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। दोनों ही कोच नें बताया कि, गरिमा बहुत ही मेहनती और होनहार खिलाड़ी है।
निरंतर परिश्रम, अथक प्रयास और उसकी लगन नें ही उसे इस मुकाम पर पहुँचाया है। गरिमा का चयन एनटीपीसी कोरबा में आयोजित 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में, उनके उत्कृष्ट खेल कौशल के आधार पर हुआ। गरिमा की इस उपलब्धि पर एसटीएस के कोच और सभी खिलाडियों नें उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है।
प्रेस विज्ञप्ति :-किशोर माहेश्वरी प्रशिक्षक शॉकर ट्रेनिंग स्कूल राज.9303604386.
