कुलबीर ने दी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं
राजनाँदगाँव-शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने जिले व् प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं । कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार 30 अगस्त व 31 अगस्त दो दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं और आरती उतारती हैं। भद्रा के कारण इस बार राखी का यह पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है।
राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस पर्व का इंतजार हर बहन को बहुत बेसब्री से रहता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई राखी बंधवाकर हर संकट से बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लोग खुबसूरत संदेश देकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। कुलबीर ने कहा कि रक्षाबंधन का ये त्यौहार प्रेम और भाईचारे का पर्व है इस दिन हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि कहीं भी किसी भी महिला के साथ कोई अन्याय या अत्याचार ना होने पाए भले ही उसने हमें राखी बांधी हो या नहीं ।
उन्होंने कहा कि यह पर्व संकल्प लेने का है हर महिला के प्रति मन में सम्मान की भावना जागृत करने का । कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी ओर प्रेम सद्भाव से यह त्यौहार मानाया जाए
