कायाकल्प आयुष 2023 कार्यक्रम अंतर्गत टीएस सिंहदेव के द्वारा जिले की तीन संस्थाओं को किया गया पुरुस्कृत

60

राजनांदगांव। उपमुख्यमंत्री सह मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन टीएस सिंहदेव की प्रेरणा से राष्ट्रीय आयुष मिशन छत्तीसगढ़ एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरुप पूरे देश में कायाकल्प आयुष योजना को लागू करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। इसी तर्क में स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत करने के लिए कायाकल्प आयुष-2023 पुरस्कार समारोह का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2023 को बेबीलॉन कैपिटल होटल रायपुर में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से नामांकित संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।
समारोह के मुख्य अतिथि टीएस सिंहदेव, विधायक रायपुर सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, श्रीमती कविता गर्ग संयुक्त सचिव आयुष मंत्रालय भारत सरकार, श्रीमती रेणु पिल्लै अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर एवं संचालक आयुष श्रीमती नम्रता गांधी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा आयुष संचालनालय छत्तीसगढ़ के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा उन्होंने कायाकल्प आयुष योजना जो देश के अन्य किसी प्रदेश में लागू नहीं है का प्रथम सफलता पूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ में होने पर हर्ष व्यक्त किया।
कायाकल्प आयुष 2022-23 कार्यक्रम में राज्य की कुल 1174 आयुष संस्थानों में से तीन चरणों आंतरिक मूल्यांकन, पीयर मूल्यांकन, बाह्य मूल्यांकन की विस्तृत चयन प्रक्रिया पश्चात संभागवार सर्वश्रेष्ठ दर्शन करने वाली 25 संस्थाओं को चयन कर पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण दुर्ग संभाग में जिला आयुर्वेद कार्यालय, राजनांदगांव के अंतर्गत कार्यरत शासकीय आयुर्वेद औषधालय पदुमतरा के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डॉ. हर्षा दुबे, सतीश राम, प्रभु राम साहू, श्रीमती शांति यादव को प्रशस्ति पत्र एवं अनुदान राशि के द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य में शासकीय आयुर्वेद औषधालय विचारपुर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर डॉ. वैशाली महाकालकर, विनोद मटाले, शत्रुघन यादव, श्रीमती अनीता यादव को पुरस्कृत किया गया एवं आयुष स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर डोंगरगढ़ को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर डॉ. शोबी खान, पोषण वर्मा, श्रीमती गायत्री मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के समक्ष डॉ. हर्षा दुबे द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय पदुमतरा में किए गए औषधालय उन्नयन तथा सर्विस डिलीवरी के कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रदेश की समस्त आयुष संस्थानों में इस प्रस्तुतिकरण हेतु चुनी गई दो संस्थाओं में से एक संस्था होने का गौरव राजनांदगांव जिले के शासकीय आयुर्वेद औषधालय पदुमतरा को मिला है। इस सम्मान हेतु सभी पुरुस्कृत संस्थानों के संस्था प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद कार्यालय का आभार व्यक्त किया गया।