*कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी को सता रहा हार का डर, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे डॉ रमन सिंह*
*- रोहित माखीजा*कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी को सता रहा हार का डर तो मुख्यमंत्री को बुलवाया पूरे दिन के लिए ।।
*राजनांदगांव, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रमन सिंह के पक्ष में पार्टी के सारे नेता व कार्यकर्ता प्रचार अभियान में जी जान से जुट गए हैं, इसी क्रम में भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह एवं शहर अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव अपनी युवाटीम के साथ डॉ रमन सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने हेतु जबरदस्त प्रचार अभियान में जुटे हुए है ।*
*शहर भाजयुमो प्रवक्ता रोहित माखीजा* ने कहा कांग्रेस जिस प्रकार सिर्फ घोषणा कर रही है मगर घोषणाएं एवम वास्तविकता में बड़ा फर्क होता है,जो चीज दूर से सुंदर दिखे ज़रूरी नही क़रीब से भी आपको पसंद आए। फ्री माफी के चक्कर में राष्ट्र का नुकसान न करे नागरिकों को अच्छा जीवन और रोजगार चाहिए न कि ऋण कर्ज की माफ़ी,आज कर्ज माफ हो भी जाए कल को एक बड़े भार के लिए तैयार रहना होगा जो अगली पीढ़ी को उठाना होगा ।।
