राजनांदगांव। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाल समाज गणेश उत्सव समिति द्वारा गंज लाइन में पारंपरिक त्योहार पोला पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर गंज लाइन में रोमांचक बैल दौड़ आयोजित की गई है।
बाल समाज के पूर्व अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भादो माह में पोला पर्व कृष्ण पक्ष के अमावस्या को १४ सितंबर दिन गुरुवार को पोला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व पर कृषि कार्य पूर्ण करने के उपरांत किसान अपने पशुधन की पूजा अर्चना कर पूरे जनमानस के लिए मंगल कामना करते हैं। सूर्यकांत जैन ने बताया कि बैल दौड़ प्रतियोगिता १४ सितंबर, गुरुवार शाम ५ बजे लखोली नाका से प्रारंभ होकर गंज चौक गंज लाइन होते हुए तिरंगा चौक तक संपन्न होगी। गंज लाइन में यह परंपरा सन १९३८ से आज तक पोला पर्व पर अनवरत जारी है, जिसमें सभी शहरवासियों का सहयोग आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता रहता है। उक्त रोमांचक बैल दौड़ प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी बेल जोड़ियां को नगद एवं सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा, यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी। एकल बैल एवं बैल जोड़ी दोनों को पृथक-पृथक इनाम दिया जाएगा। उक्त अवसर पर भव्य पोला मेले का आयोजन भी गंज लाइन में रखा गया है।
बैल दौड़ प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बाल समाज के नव नियुक्त अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बाल समाज के प्रमुख सदस्यों को जिम्मेदारी दी, जिनमें पवन डागा, कैलाश राठी, नंदू भूतड़ा, विशन अग्रवाल, दामू भूतड़ा, रतन गांधी, रमेश बाफना, विकास अग्रवाल, कमलेश जैन, लल्ली जैन, पराग हुंका, दीपक गंगवाल गुच, राजू खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल, मनीष खंडेलवाल, दिनेश जिंदल, गोपाल खंडेलवाल, गोपाल भट्टड़, रतन गिड़िया सहित समाज के सभी वरिष्ठजन बैल दौड़ की तैयारी में लगे हैं।
बाल समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों श्रीकिशन खंडेलवाल, खूबचंद पारख, अजीत जैन, राजेन्द्र लड्ढा, सूर्यकांत जैन ने शहरवासियों से इस पारंपरिक त्यौहार में शामिल होकर राजनांदगांव शहर एवं छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक परंपरा को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की और कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।