राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी शिकायतें एवं समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में 26 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, नगरीय निकायों के कार्यालयों में जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशन में जिला अधिकारियों द्वारा जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ ही त्वरित निराकरण की दिशा में सार्थक कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल को आज जनदर्शन में शांति नगर राजनांदगांव निवासी श्रीमती मनीषा नेताम ने अपने पति की मृत्यु होने पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से बीमा की राशि भुगतान दिलाने के लिए आवेदन किया। श्रीमती मनीषा नेताम ने बताया कि उनके पति का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा था। जिसके तहत वे लगातार बीमा की राशि भुगतान करती थी, किन्तु पति की मृत्यु के पश्चात बीमा की राशि नहीं मिलने पर आवेदन किया है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस मामले की जांच कर निराकरण करने के लिए लीड बैंक मैंनेजर को निर्देशित किया। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खैरझिटी निवासी मदन लाल गहने ने अपने पुत्र की सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्राप्त आवेदन पर शीघ्र निराकरण के लिए एसडीएम राजनांदगांव को निर्देशित किया। इसी तरह काशीनगर पेण्ड्री वार्ड 20 राजनांदगांव के निवासियों ने पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आवेदन किया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम खपरीकला के निवासियों ने शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला में शौचालय अति जर्जर होने पर बच्चों के लिए नये शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने सीईओ डोंगरगांव को संबंधित आवेदन पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम खुड़मुड़ी निवासी भूषणलाल वर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अंतर्गत मुर्गी शेड निर्माण की राशि भुगतान के लिए आवेदन किया। ग्राम खैरा निवासी चोवाराम ने बकरी शेड निर्माण और तिलोचन कुमार ने पशुशेड निर्माण की राशि भुगतान के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने सीईओ डोंगरगढ़ को इस मामले को सौंपते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सांकरी की श्रीमती पूर्णिमा साहू और खिलावन साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए आवेदन किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इससे जनसामान्य को अपनी समस्या से निजात मिलने में सार्थक साबित हो रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।