कलेक्टर डा. भूरे ने ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना

1

राजनांदगांव। राज्य शासन की मंशा के अनुसार डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा में 12 ग्राम पंचायतों के लिए सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे समाधान शिविर में शामिल हुए। ग्राम मुरमुंदा कलस्टर में ग्राम पंचायत मुरमुंदा, रेंगाकठेरा, मुंदगांव, डुण्डेरा, खलारी, मुडपार, रांका, कुर्रूभाठ, पिपरिया, भण्डारपुर, गाजमर्रा, जामरी से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संयुक्त रूप से समाधान शिविर आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे समाधान शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या एवं मांगों से संबंधित प्राप्त आवेदनों को बारी-बारी से गंभीरतापूर्वक सुनकर नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमानस स्टालों में जाकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
समाधान शिविर में श्रम विभाग के संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए बड़ी संख्या में श्रमिकों द्वारा श्रमिक पंजीयन कराया गया और त्वरित श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह परिवहन विभाग के स्टॉल में ग्रामीणों ने लर्निंग लायसेंस बनवाया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, के्रडा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सहकारी, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण का वाचन किया। शिविर में श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, वय वंदन आयुष्मान कार्ड, लर्निंग लाईसेंस, दिव्यांग प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति पत्र, ऋण पुस्तिका, जाति प्रमाण पत्र, जल परीक्षण कीट, किसान के्रडिट कार्ड, पेंशन स्वीकृति पत्र सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सामग्री वितरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य प्रशांत कोड़ापे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत हीराराम वर्मा, सदस्य जनपद पंचायत उमेश साहू, टामेश्वर साहू, श्रीमती पूजा चौधरी, एसडीएम मनोज मरकाम, सरपंच खेमचंद सोरी, फिरतू राम चंद्रवंशी, अश्वनी कुमार चंद्रवंशी, प्रदीप कुमार, टियन चंद्रवंशी, श्रीमती ईश्वरी ठाकुर, श्रीमती भूमिका सिन्हा, श्रीमती नीता टेम्भुरकर, श्रीमती सविता सिन्हा सहित जिला अधिकारी अधिकारी, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।