ऑपरेशन मुस्कान के तहत 26 गुम, अपहृत को पुलिस ने किया बरामद

89

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव दीपक कुमार झा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग कि निर्देशन पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम-अपहृत (बालक-बालिकाओं) की खोजबीन कर बरामद करने एवं आरोपियों के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहे जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अपने-अपने अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी डोंगरगढ़ अशीष कुंजाम के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों पर विशेष रूचि लेकर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 46/21, 62/22, 59/24, 72/24, 67/24, 83/24, थाना डोंगरगढ़ के अपराध क्रमांक 57/24, 66/24, 68/24, 72/24, 75/24, 105/24, थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 30/24, थाना बोरतलाव के अपराध क्रमांक 07/24, थाना डोंगरगांव के अपराध क्रमांक 57/24, थाना छुरिया के अपराध क्रमांक 39/24, 43/24, थाना गैंदाटोला के अपराध क्रमांक 25/24, थाना लालबाग के अपराध क्रमांक 11/21, 28/24, 12/24, 46/24, 48/24, 71/24, 80/24, ओपी चिखली के अपराध क्रमांक 16/03, विगत 15 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 4 बालक एवं 22 बालिक कुल 26 अपहृत नाबालिकों को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। राजनांदगांव पुलिस ने तलाश कर उनके माता.पिता को सुपुर्द किया तो उनके मुरझाए चेहरे फिर से खिल उठे। जिले में ऑपरेशन मुस्कान जारी है।