राजनांदगांव। प्रार्थी कृष्णा सिंह गोड़ पिता स्व. विजय राम गोड़, उम्र करीब 37 वर्ष, निवासी जमातपारा, वार्ड नंबर-25, पुतरी पाठशाला के पीछे, राजनांदगांव का दिनांक 5 मार्च 2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका मौसेरा भाई हेमंत सिंह गोड़ को रात्रि करीबन 21ः00 से 21ः30 बजे के मध्य संपत टेलर दुकान, सदर लाईन, राजनांदगांव शर्ट फिटिंग की बात को लेकर गया था। संपत टेलर का बेटा उदित नारायण एवं उसके टेलर दुकान काम करने वाले कारीगरों एवं 6-7 लोगों के द्वारा एक राय होकर वाद-विवाद कर अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से हाथ-मुक्का एवं प्लास्टिक के कुर्सी से मारपीट कर धारदार वस्तु से हेमंत सिंह को सीने, दाहिने जांघ, बाये पैर के घुटने के ऊपर एवं पीठ में वारकर गंभीर चोंट पहुंचाना बताया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 160/24 धारा 147, 294, 323, 324, 506 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रात्रि में ही आरोपीगण उदित नारायण देवागन पिता कीर्तन लाल देवांगन, उम्र 30 साल, साकिन शारदा चौक, शंकरपुर, ओपी चिखली, अंकित ठाकुर पिता दिलीप ठाकुर, उम्र 27 साल, साकिन महावीर वार्ड, डबरीपारा, थाना बसंतपुर, विश्वास वासनिक उर्फ विशु पिता राहुल वासनिक, उम्र 21 साल, साकिन डबरीपारा, हाट बाजार, थाना कोतवाली, दीपक ढीमर उर्फ मुंदरी पिता शिवप्रसाद ढीमर, उम्र 20 साल, साकिन पुराना गंज चौक, राईस मिल, रिजवान खान पिता इसराईल खान, उम्र 22 साल, साकिन कुंआ चौक, नंदई चौक, थाना बसंतपुर, शोएब उर्फ शोबू पिता अब्दुल, फरीद उम्र 19 साल, साकिन ममता नगर, अंडर ब्रिज के पास, गली नंबर 7 एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। मुलाहिजा रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा संघातिक चोट लेख करने पर प्रकरण में धारा 307 भादंवि समाहित किया गया। आरोपियों से पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर 6 मार्च 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल, राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, संजय बरेठ, आरक्षक अविनाश झा, रंजीत चैरसिया, रूपेन्द्र वर्मा, कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।