राजनांदगांव। प्रातः कालीन सफाई एवं निर्माण कार्य निरीक्षण की कड़ी में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता आज अल सुबह अधिकारियों के साथ ग्रामीण वार्ड सिगदई, मोहड़, मोहारा व हल्दी बस्ती में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सबसे पहले आयुक्त श्री गुप्ता सिंगदई में निर्माणधीन निषाद समाज के भवन व खेल मैदान का निरीक्षण किया और प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव से कहा कि सामाजिक भवन के कार्य में तेजी लाने संबधित ठेकेदार को निर्देशित करे तथा खेल मैदान का निर्माण खिलाड़ियों की भावनाओं के अनुरूप करें, जिससे खिलाड़ियों को उसका लाभ मिल सके। हल्दी में मुक्तिधाम उन्नयन, उद्यान व नाला निर्माण कार्य में भी समय-सीमा का ध्यान रखते हुये कार्य कराये, संबंधित उप अभियंता प्रतिदिन कार्य की मानिटरिंग करें, ताकि नक्शा अनुरूप निर्माण हो सकंे तथा तराई करने ठेकेदार को निर्देशित करे।
आयुक्त श्री गुप्ता जल संयंत्र गृह मोहारा निरीक्षक के दौरान कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी लिये। प्लांट के प्रभारी ने तीन सिप्ट में कार्य होने एवं प्रत्येक कर्मचारियों द्वारा करने वाले कार्यो की जानकारी दी। आयुक्त ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये एलम, ब्लीचिंग तथा क्लोरिन गैस व अन्य आवश्यक सामाग्री का पर्याप्त भंडारण रखे, मशीन आदि को दुरूस्त रखे, जिससे आम जनता को गर्मी में सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने मोहड़ में बने एफएसटीपी का जायजा लेकर शहर से आने वाले गंदे पानी के शुद्धीकरण प्रक्रिया की जानकारी लेकर कहा कि, फिल्टर उपरांत साफ पानी की निकासी करे जो सिचाई व तराई के काम आ सके। साथ ही निकलने वाले खाद को बेचने की प्रक्रिया करें।
ग्रामीण वार्डो में सफाई व्यवस्था देख स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल से कहा कि चूंकि यह श्रमिक बाहुल्य बस्ती है, इस कारण साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो, गड्डों में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो, संक्रामक बीमारी न फैले इसका विशेष ध्यान रखा जावे और साफ सफाई रखने, बीमारी से बचने लोगों को समझाईश देवे। उन्होंने सफाई कर्मियों का उपस्थिति पत्रक देख निष्ठा की जानकारी लिये और कहा कि बिना निष्ठा के हाजरी पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाईजरों को निष्ठा हाजरी के लिये निर्देशित करें। मोहारा एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा पृथककरण प्रतिदिन करने, खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश सेंटर प्रभारी को दिये। निरीक्षण के दौरान प्र. सहायक अभियंता सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू, वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी उपस्थित थे।
