राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता अधिकारियों के साथ प्रत्येक दिन प्रातः वार्डो में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैै। आज प्रातः 10 बजे उनके द्वारा निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर समय में उपस्थित होने एवं अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के कर्मचारियों को हिदायत दिये।
प्रातः निरीक्षक में आयुक्त श्री गुप्ता गत दिवस मोहारा क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों की उपस्थिति पत्रक की जांच कर अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी लिये। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल से कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण अनुपस्थित नहीं रहेंगे और निर्धारित समय तक अपने-अपने क्षेत्र में सफाई कार्यो का संपादन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन साफ-सफाई की मॉनिटरिंग करें, और सफाई में कोताही पर दंडात्मक कार्यवाही करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने मोहारा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेकर किये जा रहे कामों की जानकारी ली और कहा कि काम में गति लावे, तथा गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। जिससे वार्डवासियों को विकास कार्य का लाभ मिल सके। निरीक्षण की कडी में उनके द्वारा आज प्रातः 10 बजे आकस्मिक रूप से नगर निगम कार्यालय आये और सभी विभागों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी लिये उन्होंने कहा कि सभी लोग निर्धारित समय प्रातः 10 बजे प्रार्थना स्थल पर उपस्थित होगे तथा कार्यालयीन अवधि में अपने कार्यो का निर्वाहन करेंगे। कोई भी कर्मचारी अनावश्यक रूप से इधर उधर नहीं घुमेंगे जनता की समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने कार्य में लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी।
आयुक्त के निर्देश पर प्रं.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, प्र.सहायक अभियंता सुश्री पिंकी खाती ने नंदई मोहड वार्ड में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जिसके तहत नंदई में सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण व दुर्गा मंच के पास अतिरिक्त कमरा निर्माण का जायजा लेकर सामाजिक लोगो के अनुसार निर्माण करने, तराई कराने के निर्देश उप अभियंता तिलक राज धु्रव को निर्देशित किये। उन्होंने मोहारा पुन्नी मेला स्थल में निर्माण कार्य देख स्वीकृति अनुसार प्रत्येक कार्य कराने के निर्देश दिये।