आदिवासी समुदाय का इतिहास गौरवशाली है : प्रतीक्षा भंडारी

4

राजनांदगांव। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ग्राम घुमका तहसील क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में आदिवासी समाज द्वारा सम्मेलन आयोजित किया गया। यहां पारंपरिक रीलो नृत्य व बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में शामिल अतिथियों ने आदिवासी समाज की गौरवगाथा का बखान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, कोमल सिंह राजपूत, एमडी ठाकुर, नीलकंठ गढ़े, जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी, समाजसेवी टेकराम भंडारी, देवेंद्र महला, हेमिन लाऊत्रे, ग्राम पंचायत सरपंच गैंदूराम पटेल मौजूद रहे। सामाजिकजनों ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें अपनी संस्कृति, संस्कार और परंपरा से अवगत कराया। समुदाय के महान मानुषों को याद किया गया।
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने कहा कि-प्रकृति के संरक्षण का जिम्मा अपने कांधे उठाने वाला आदिवासी समुदाय का इतिहास भी गौरवशाली है। आपने ही जल-जंगल-जमीन के लिए संघर्ष किया। औद्योगिक क्रांति का बड़ा असर इस समुदाय पर पड़ा, लेकिन उन्होंने आधुनिक युग से सामंजस्य स्थापित कर देश की तरक्की में अपना योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि-आदिवासियों के अधिकार के लिए भाजपा की केंद्र सरकार सतत प्रयासरत है। आदिवासी छात्रों को स्कॉलरशीप, आदिवासी क्षेत्रों में आश्रमों का संचालन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सहित कई योजनाएं लागू की। इनमें से कई राज्यों के साथ मिलकर संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि-भाजपा आदिवासियों के विकास, संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व आदिवासी समुदाय के लोग और ग्रामीण भी शामिल थे।