आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड़ में

118

आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड़ में, थाना कोतवाली, बसंतपुर, सोमनी, ओपी चिखली क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल द्वारा महावीर चौक में थाना प्रभारी कोतवाली श्री एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर श्री विजय मिश्रा ओपी चिखली प्रभरी नरेश कुमार बंजारे, रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद साहू की उपस्थिति में पुलिस स्टाफ एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के तीन कंपनी को फालीन कर ब्रीफ किया गया,

उनके द्वारा अपराधों पर नियंत्रण हेतु शहर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ करना व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वो पर सत्त निगाह रखने को कहा गया तत्पश्चात थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर, ओपी चिखली प्रभारियों द्वारा अपने-अपने दल बल के साथ पैदल मार्च के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्र पर रवाना हुये।

थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने दल बल के साथ फ्लैग-मार्च शहर के लखोली, जनता कालोनी, राहुल नगर, राजीव नगर, दुर्गा लखोली चौक, अटल आवास लखोली, मुरूम खदान फ्लाई ओवर के नीचे, ब्राम्हण पारा राजीव नगर, सन सीटी, कंचनबाग, बासटाल, पटेल नगर, स्टेट बैंक कालोनी होते हुये अन्य चौक चौराहों पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

इसी प्रकार थाना बसंतपुर प्रभारी द्वारा अपने दल बल के साथ नंदई चौक, इंन्दानगर चौक, महामाया चौक, कमला कॉलेज चौक, दुर्गा चौक एवं मुख्य चौक चौराहे होते हुये पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया।

ओपी चिखली प्रभारी द्वारा अपने दल बल के साथ सोलह खोली, स्टेशन पारा, गौरीनगर, शंकरपुर रामनगर, मोतीपुर, बजरंगपुर नवागांव, दीनदयाल नगर तथा प्रमुख चौक चौराहे होते हुये पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। इसी प्रकार थाना सोमनी प्रभारी द्वारा अपने-थाना क्षेत्रों में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के एक कंपनी एवं अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।