राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे अवैध नशीले पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत दिनांक 25 फरवरी 2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि व्यक्ति ग्राम बोडलदंड जंगल के रास्ते मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमएच 36-वाय 0315 में अवैध शराब परिवहन कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के शराब रेड कार्यवाही किया गया।प् आरोपी रमेश पटले के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 96 नग पौवा देशी दारू संत्री महाव निर्मित शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरी हुई कुल 17 लीटर 280 एमएल प्रत्येक पौवा की कीमत 70 रूपये कुल शराब की कीमत जुमला 6720 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल बजाज पल्सर को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दिनेश कुमार एवं आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।