राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये 7 जून 2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सूचना के आधार पर थाना डोंगरगांव में पुलिस टीम सउनि देवकुमार रावटे, आरक्षक गौरव शेंडे, दीपक जाटवार, सायबर सेल के आरक्षक हरीश ठाकुर, आरक्षक जीवन लाल ठाकुर की टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी द्वारा अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करने से आरोपीगणों नासिर उर्फ नवसाद खान पिता यासीन खान, उम्र 37 साल, वार्ड नंबर 1, बडभूम एवं गोपेश्वर साहू पिता छन्नू साहू, उम्र 26 साल, निवासी वार्ड नंबर 9, ग्राम बडभूम, थाना डोंगरगांव के पास एक नीला रंग के कपड़ा के थैला जिसमे प्रीमियम राजश्री मसाला लिखा हुआ है के अंदर 106 नग पौवा यूनिक देशी प्लेन शराब छग निर्मित प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ सीलबंद हालत में, कुल लीटर 19.080 एमएल बल्क लीटर कीमती 09,540 रूपये एवं एक नग बजाज पल्सर एनएस मोटर सायकल संतरा काला रंग का इस्त्माली जिसका नंबर सीजी 06-सीएक्स 5668 कीमती 60,000 रूपये है। कुल जुमला 69,540 रूपये को जप्त किया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार की कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को 8 जून को माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिंमांड पर पेश किया गया।