अयोध्या से आए 108 कलश की यात्रा नगर में कल

1

राजनांदगांव। 21 दिसंबर, 2023 को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त रामदूत देशभर में गांव-गांव और बस्ती-बस्ती जाकर के अयोध्या से आए पूजित अक्षत आमंत्रण पत्रक और श्रीराम मंदिर के चित्र को घर-घर पहुंचाने के लिए छोटी से छोटी बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाज जागरण और अयोध्या जी से आए कलश को संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में सर्वप्रथम शोभायात्रा के माध्यम से घुमाया जाएगा। इसके बाद यह कलश श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ग्रह संपर्क अभियान की जिला समिति द्वारा जिसमें की चार खंड इस समिति की योजना में आते हैं। राजनांदगांव खंड, डोंगरगढ़ खंड, खैरागढ़ खंड, छुईखदान खंड, इन चारों खंड में 55 मंडल और 33 बस्तियां आती है, इन तक यह कलश पहुंचाने की पूरी पूरी तैयारी हो चुकी है। समिति द्वारा छोटी-बड़ी बैठकों के आयोजन करने के उपरांत जिले भर से लगभग 1700 रामदूतों की जो घर-घर निमंत्रण पत्रक लेकर जाएंगे, उनके नाम भी सूचीबद्ध किए जा चुके हैं।
जिला समिति ने बताया की 108 कलश की शोभायात्रा आज 21 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौक, जुनी हटरी, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, से होते हुए गुरुद्वारा स्थल तक पहुंचेगी, जहां पर सारे कलश पुनः रखे जाएंगे और योजना रचना के अनुसार बांटे जाएंगे। जिसमें राजनांदगांव की 21 बस्तियों में बाटा गया है। यह 21 बस्तियों के कलश इस शोभायात्रा से शीतला मंदिर पहुंचेंगे। उपरांत यह गुरुद्वारा आकर के यहां से बस्तियों का वितरण होगा।