अमन बृज नामदेव को विभाग संयोजक तथा जीत प्रजापति को जिला संयोजक की जिम्मेदारी मिली

1

राजनांदगांव। अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत सह-प्रचारक नारायण नामदेव, अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. आशुतोष मंडावी, मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखड़िया एवं विदर्भ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री विक्रमजीत कलाने, अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर अमित बघेल, प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री महेश साकेत की उपस्थिति में कबीरधाम में संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांतभर से 250 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए और विभिन्न सत्रों के माध्यम से संगठन के कार्य पद्धति, आचार पद्धति, विचारधारा के बारे में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण संगठनात्मक परिवर्तन भी किए गए इसी कड़ी में कवर्धा निवासी रामशरण चंद्रवंशी को संगठन द्वारा राजनांदगांव विभाग के विभाग प्रमुख तथा डोंगरगढ़ निवासी अभाविप राजनांदगांव के जिला संयोजक अमन बृज नामदेव को राजनांदगांव विभाग के विभाग संयोजक, कु. पूर्वा समर्थ को राजनांदगांव की विभाग छात्रा प्रमुख, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजनांदगांव निवासी जीत प्रजापति को राजनांदगांव जिले के जिला संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी।
ज्ञात हो राजनांदगांव विभाग के अंतर्गत अविभाजित राजनांदगांव जिला व कबीरधाम जिला आता है, इस घोषणा के बाद अमन बृज नामदेव ने संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस विशाल महासागर का एक बिंदु होना मेरा सौभाग्य ही तो है अर्थात विद्यार्थीं परिषद् जैसे दुनिया के सबसें बडे छात्र संगठन का कार्यकर्ता होना ही उनके लिए सौभाग्य की बात हैं। संगठन विस्तार और छात्रहित उनकी पहली प्राथमिकता होगीं और अभाविप में पद नहीं दायित्व होता है दायित्व अर्थात जिम्मेदारी और विभाग संयोजक का दायित्व मिलने के बाद संगठन के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। एबीवीपी को हर कैंपस तथा समाज के हर अंग तक लेकर जाना हैं।
विभाग छात्रा प्रमुख का दायित्व मिलने के बाद पूर्वा समर्थ ने कहा कि अभाविप व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है। आज वर्तमान समय छात्रा बहनों को प्रत्येक कार्य में आगे आने की आवश्यकता है, केवल पढ़ाई, नौकरी, शादी तक सीमित न रहकर समाज में, विद्यार्थियों में सकारात्मक परिवर्तन के लिए आगे आने चाहिए।
साथ ही जिला संयोजक राजनांदगांव के दायित्व मिलने पर जीत प्रजापति ने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना यह बतलाता है कि विद्यार्थी परिषद में सभी कार्यकर्ताओं की एहमियत है। साथ उन्होंने ने कहा कि संगठन विस्तार व छात्रहित मुद्दे पहली प्राथमिकता होगी। ज्ञात हो कि अमन बृज नामदेव पूर्व में अभाविप डोंगरगढ़ के नगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में ये राजनांदगांव विभाग के विभाग संयोजक व अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत कार्य समिति के सदस्य है। वर्ग में राजनांदगांव जिले से 10 कार्यकर्ता अपेक्षित थे, जिसमें अमन ब्रिज नामदेव, पूर्व समर्थ, जीत प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत, डोंगरगांव नगर मंत्री पंकज यादव, डोंगरगढ़ नगर मंत्री शुभम महोबिया, गंडई से आकाश जयसवाल, ग्रीष्म कालीन विद्यार्थी विस्तारक के रूप में कार्य करने वाले भावेश साहू, पंकज सोनी और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।