7 वीं सिनियर नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में महाराष्ट्र, कर्नाटक, टीम फायनल में।
तमिलनाडु और पंजाब की टीम तिसरे और चौथे स्थान के लिए मैच खेलेंगे।
राजनांदगांव। बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के सहयोग से आयोजित सिनियर नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज प्रातः खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में महाराष्ट्र ने पंजाब टीम को अंको से एवं द्वितीय सेमीफाइनल में कर्नाटक ने तमिलनाडु को अंको से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया।
सायंकाल तिसरे और चौथे स्थान के मैच में पंजाब ने कर्नाटक को 36-14 अंको से परास्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
27 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित हुई पुरूषों की इस प्रतियोगिता में मेजबान छत्तीसगढ़ टीम सहित 11 टीमों ने लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली गई इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी एवं प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुनिल गोलछा ने बताया कि दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता पहले चरण में 23 से 25 नवंबर तक महिलाओं की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । दूसरे चरण में पूरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैच 29 नवंबर को प्रातः खेला गया तथा फायनल मैच कल शाम को खेलें जायेंगा।