52 पत्ती ताश में जुआ खेलते 6 गिरफ्तार, 4200 रूपये नगद सहित 6 नग मोबाइल जप्त

1

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री, परिवहन, जुआ-सट्टा की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 2 जून 024 को थाना छुरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना मिलने पर की कुछ जुआडियान घुपसाल तेंदूतोला रोड़ के पास रुपए पैसे का दाव लगा कर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे है। मुखबिर के बताए स्थान पर रेड किया गया, जहां 6 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 6 नग मोबाइल नगदी रकम 4600 एवं 52 पत्ती तास जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों में दीनू राम पिता केशलू राम सिंह, उम्र 44, ग्राम सिकरीमहका, परमेश्वर सिन्हा पिता बैसाखी सिन्हा, उम्र 28, शिकारीमहका, हितेश कुंजाम पिता इतवारी कुंजाम, उम्र 27, ग्राम लम्मेटा, गौतम साहू पिता हरी राम साहू, उम्र 27, घुपसाल, शिवानंद सिन्हा पिता कीर्तन सिन्हा, उम्र 25, घुपसाल एवं डिकेंद्र सहारे पिता चन्नी लाल सहारे, उम्र 27 वर्ष, घुपसाल, थाना छुरिया शामिल है।