स्वीप की टीम ने मतदान के प्रति जागृति लाने के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए लिखी सफलता की नई इबारत

0

राजनांदगांव। स्वीप की टीम ने मतदान के प्रति जागृति लाने के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए सफलता की नई इबारत लिखी है। जिले के दो ग्राम झाड़ीखेरी एवं हालडुला में ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। स्वीप की टीम ने इन ग्रामों को चिन्हांकित कर वहां विशेष अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका असर यह रहा कि ग्राम झाड़ीखेरी में 82.79 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं ग्राम हालडुला में 84.83 प्रतिशत मतदान रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में लगातार स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में स्वीप की टीम ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए सफलता के नये आयाम प्राप्त किए हैं। स्वीप की टीम द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन किये गए। जिसका सुखद परिणाम यह रहा है कि जिले में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है। राजनांदगांव जिले में मतदान का प्रतिशत 80.14 रहा है।