स्कूल प्रारंभ होने से पहले 52 स्कूल बसों की चेकिंग, 4 बस पाये गये अनफिट

1

राजनांदगांव। अपर परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात विभाग के संयुक्त टीम द्वारा विद्यार्थियों के सुरक्षा हेतु जिला-राजनांदगांव के विभिन्न स्कूलों नीरज पब्लिक स्कूल बल्देव बाग, नीरज इंटरनेशनल स्कूल बोरी, संस्कार सिटी, रायल किड्स कॉन्वेंट, वेसलियन स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल, सेंट पैलोटी स्कूल डोगरगढ़ के 52 स्कूली बसों का जनरल चेकिंग किया गया, जिसमें 4 बसों में परमिट फर्स्ट एड बॉक्स, वैद्य लायसेंस खामी पाये जाने से कार्यवाही कर 6600 रूपये ऑनलाईन ई-चालान कार्यवाही किया गया। साथ ही उपरोक्त खामी पूर्ति कर पुनः वाहन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। अग्निशमन विभाग द्वारा बस चालकों को अग्निशमन उपयोग के संबंध में डेमो दिया गया। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा सभी स्कूल बस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।