सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की बैठक संपन्न

0

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि सिकल सेल एक आनुवांशिक रोग है, जिसका सही समय पर जांच कराने और नियमित दवाईयां लेने से नियंत्रित किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि विवाह कराने के पहले सिकल सेल कंुडली का जरूर मिलान करना चाहिए। इसके लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। सिकल सेल बीमारी के संबंध में जनसामान्य को जागरूक करने पर यह समस्या कम की जा सकती है। पीड़ित व्यक्ति सावधानी बरतने एवं समय पर दवाई लेने से सिकल सेल से राहत मिल सकती है। सिकल सेल के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क सिकल सेल जांच जरूर कराएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि सिकल सेल की जानकारी देने के लिए जिले में सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति का निःशुल्क सिकल सेल स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि सिकल सेल से पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर ईलाज एवं दवाईयां उपलब्ध कराई जा सके। सिकल सेल बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिले में 3 लाख 73 हजार से अधिक लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग कराया गया है। सिकल सेल के मरीजों के लिए शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में हाईड्रॉक्सी यूरिया दवाई निःशुल्क उपलब्ध है। विवाह पूर्व सिकल सेल जांच अवश्य कराना चाहिए। 0 से 40 आयु वर्ग के सभी व्यक्यिों की सिकल सेल जांच व उपचार सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रो में निःशुल्क उपलब्ध है। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।