सड़क दुर्घटना में पीड़ित, घायलों की मदद करेगा सड़क सुरक्षा मितान

0

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं यातायात टीम राजनांदगांव द्वारा अत्यधिक सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में पीड़ित, घायलो की मदद करने स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा मितान के रूप में गठन किया गया है, जो तत्काल पीड़ितों को प्राथमिक उपचार सुविधा मुहैया करायेंगे या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल में उचित मेडिकल उपचार हेतु भर्ती करने में मदद करेगें। सड़क सुरक्षा मितानों को पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा प्रदाय कैप, बैच एवं पॉकेट डायरी एवं यातायात जागरूकता संबंधित बुक वितरण कर पीड़ित, घायलों का प्राथमिक उपचार एवं नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल में तत्काल भर्ती कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। सभी सड़क सुरक्षा मितानों को टोल फ्री नंबर-112, 108 एवं पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 9479192199 एवं यातायात प्रभारी का शासकीय मोबाईल नंबर- 9479192109 के बारे में बताया गया एवं आपातकालीन स्थिति में इस नंबर पर तत्काल संपर्क कर पीड़ितों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बताया गया। यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि अपने आसपास होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित, घायलों की मदद करें एवं लोगो की जान बचाये।