शहर में गंदा पानी आने की शिकायत पर निगम प्रशासन तत्काल निराकरण करें – शिव वर्मा

44

*शहर में गंदा पानी आने की शिकायत पर निगम प्रशासन तत्काल निराकरण करें – शिव वर्मा*

*राजनंदगांव।* नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने निगम प्रशासन एवं महापौर को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर के किसी भी क्षेत्र में गंदा पानी आने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी क्षेत्र के नागरिक या पार्षद के द्वारा गंदा पानी या कम पानी आने की शिकायत पर अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें साथ ही अपने-अपने निर्धारित वार्डों में भी प्रतिदिन संपर्क कर पानी की समस्याओं के प्रति सजग रहे तथा उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल को चालू रखें तथा किसी भी जन प्रतिनिधि के फोन आने पर तत्काल रिसीव करें जिससे समस्या का समाधान त्वरित हो सके

उन्होंने अगे कहा कि पानी खोलने के समय वॉल मेन निर्धारित समय में पानी खोलकर उस क्षेत्र में पानी आ रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त करें। अमृत मिशन के अधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कनेक्शन उपरांत सप्लाई चालू नहीं हुआ है वहां टेस्टिंग कर नई लाइन से पानी सप्लाई करें तथा जांच कर पुरानी लाइन बंद करें वहीं दूसरी तरफ जिन घरों में अभी तक अमृत योजना का कलेक्शन नहीं हुआ है वहा विधिवत कनेक्शन दे।

उन्होंने कहा कि अमृत मिशन में लगे अधिकारी कर्मचारी एवं जल विभाग के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त टीम बनाकर वार्ड का दौरा कर शिकायत का निराकरण करें। वर्मा ने निगम प्रशासन से कहां की शहर के सभी क्षेत्र में शुद्ध जल प्रेशर के साथ पर्याप्त पानी मिले सके इसका विशेष ध्यान रखें। नल से पानी बहने एवं पाइपलाइन फूटने की शिकायत पर भी निराकरण कर नल बंद करें जिससे गर्मी में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति हो सके।

उन्होंने कहा कि वार्ड में स्थित हैंड पंप तथा मोटर पंप की तत्काल मरम्मत हो सके। साथ जहां पर हैंडपंप में पानी की जल स्रोत नीचे चला गया हो वहां पर पाइप बढ़कर समस्या का समाधान करें।