वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति को क्षति पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के संबंध में ज्ञापन सोपा

248

जिला लोधी समाज राजनांदगांव शहर सर्किल लोधी समाज छ०ग० ने एसपी कार्यालय जाकर वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति को क्षति पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के संबंध में ज्ञापन सोपा

राजनांदगांव शहर सर्किल लोधी समाज के अध्यक्ष चेतन वर्मा जी उपाध्यक्ष अमित जंघेल जी सचिव गणेश लाल जी ने बताया ओवर ब्रिज के नीचे रेस्ट हाऊस जाने वाले रोड पर समाज की गौरव रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा में लगे तलवार को किसी सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर ले जाया गया है जिससे समाज के मान सम्मान पर काफी ठेस पहुंची है एवं इस कायरता पूर्वक की गई घटना का समाज के लोगों ने कडे शब्दों में निंदा की और दोषियों के खिलाफ तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने की मांग की अगर दोषियों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो लोधी समाज उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य रहेगा

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर अध्यक्ष चेतन वर्मा सचिव गणेश लाल उपाध्यक्ष अमित जंघेल अनूप वर्मा, कार्यकारीणी सदस्य महेश्वर जंघेल, खेमचंद वर्मा, बसंत कुमार वर्मा जीयन वर्मा खिलेश्वर वर्मा बृजेश वर्मा मनीष वर्मा , शिव वर्मा के साथ महेंद्र लाल जंघेल एवं अन्य लोधी समाज के लोग आदि उपस्थित थे