विधायक पर हमले से खुली कानून व्यवस्था की पोल – किशुन यदु

95

विधायक पर हमले से खुली कानून व्यवस्था की पोल – किशुन यदु

राजनांदगांव।बीते दिनों खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर हुए जानलेवा हमले को लेकर राजनांदगांव नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े किए हैं ।

जारी बयान में किशुन यदु ने कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार के संरक्षण में पूरा प्रदेश अराजकता की ओर बढ़ रहा है । प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।

किशुन यदु ने कहा कि ये सिर्फ राजनांदगांव जिले की बात नहीं है जहां इस तरह की घटना हुई है बल्कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामले आम जनता के साथ रोज घटित हो रहे हैं ।किशुन यदु ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के संरक्षण में जगह जगह शराब व अन्य नशीली चीजों के तस्करी कराई जा रही है ।

नशे की आगोश में आ कर युवा इन तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । किशुन यदु ने आगे कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रांज में जब उन्ही के ही पार्टी की महिला विधायक सुरक्षित नहीं है तो फिर किस मुंह से वो आम जनता के सुरक्षा की बात करते हैं ।

पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए किशुन ने कहा कि हर गली मोहल्ले में अवैध कार्यों की जानकारी विभाग को है लेकिन वो किसी भी कार्यवाही से पीछे क्यों हट जाती है ? युवा हाथों में चाकू लिए वीडियो बना रहे हैं दबंगई कर रहे हैं लेकिन वो पुलिस की पकड़ से बाहर हैं क्योंकि कानून व्यवस्था कांग्रेस के राज में ताक पर है ।

किशुन यदु ने आगे बताते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में हो रहे वारदातों की खबरों से रोज अखबार भरे पड़े रहते हैं । उन्होंने कहा कि कर्यक्रम के दौरान सरेआम कांग्रेस की महिला विधायक पर हमला हो जाना इस बात को प्रमाणित करता ही कि भूपेश बघेल के रांज में कोई नही सुरक्षित नहीं है ।