लूटरो द्वारा सूनसान जगहो पर आ रहे वाहन को रोक कर लूट की घटना को दिया अंजाम

151

डोंगरगढ़ पुलिस को चंद घंटो में अंधे लूट का खुलासा करने में मिली सफलता।

लूटरो द्वारा सूनसान जगहो पर आ रहे वाहन को रोक कर लूट की घटना को दिया अंजाम।

लूटी गयी मोबाईल फोन व रकम जप्त।
घटना में प्रयुक्त मो.सा. जप्त।

गिरफ्तार आरोपीगण
1,भारत खाडी पिता राजकुमार उम्र 20 साल निवासी कचहरी खैक के पीछे डोंगरगढ़
2,शेख इरसाद पिता हैदर अली उम्र 23 साल निवासी रजा नगर डोंगरगढ
3, उज्जवल शेण्डे पिता सुनील शेण्डे उम्र 23 साल निवासी करबला चौक डोंगरगढ !!
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04/10/2023 की दरम्यानी रात्रि प्रार्थी हरि कतक लाल मालाधारी उम्र 38 साल निवासी कटंगी कला गोदिया महाराष्ट अपने वाहन क्रमांक एम.एच.35 ए0जे0 2774 आईचर में इलेक्ट्रीक पैनल भरकर गोदिया महाराष्ट्र से डोंगरगढ होते पश्चिम बंगाल जा रहा था। करीबन 01:30 बजे लगभग फारेस्ट नाका मेन रोड डोंगरगढ के पास 04 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा गाडी को रोककर जबरदस्ती वाहन के दोनो तरफ पायेदान में खडा होकर हाथा पाई करते हुये चेब में रखे 500/रू एवं मोबाईल फोन को लूटकर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 626/2023 धारा 392 भादवि कायम किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना की विस्तृत जानकारी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल को दी गयी, वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव के द्वारा चैलेंज के रूप में लेते हुये अज्ञात आरोपियो की पता साजी हेतु थाना क्षेत्र के संदेहियो से पूछताछ दौरान संदेही आरोपी 1-भारत खाडी पिता राजकुमार उम्र 20 साल निवासी कचहरी चौक के पीछे डोंगरगढ़ 2- शेख इरसाद पिता हैदर अली उम्र 23 साल निवासी रजा नगर डोंगरगढ 3- उज्जवल शेण्डे पिता सुनील शेण्डे उम्र 23 साल निवासी करबला चौक डोंगरगढ को हिरासत में लिया गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ किया गया । आरोपियो के द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिनसे विधिवत घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व पीडित से लूटे गये रकम 500/-रू तथा 01 नग मोबाईल को जप्त किया गया। मामले के एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान- उक्त कार्यवाही में रामअवतार ध्रुव थाना प्रभारी डोंगरगढ, उनि रामेश्वरी बघेल, प्र0आर0 214 महादेव साहू, आर. चंद्रप्रताप सिंह, गजेन्द्र भारद्वाज, प्रियांश सिंह, लक्ष्मी मंडावी, की भूमिका सराहनीय रहा।