रोजगार सहायक से मारपीट संघ ने मोहारा पुलिस, सीईओ को सौंपा ज्ञापन

0

डोंगरगढ़। विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत सलटिकरी में मनरेगा कार्य के चलते रोजगार सहायक के साथ मारपीट के चलते आज रोजगार सहायक संघ ने आज मोहारा पुलिस, सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि मनरेगा अंतर्गत समुदाय के लिए जल भराव निकासी हेतु (कच्ची नाली निर्माण) कार्य चल रहा था जिसमें मनरेगा अधिनियम में टास्क दर 243 रूपये निर्धारित किया गया है, चूंकि मनरेगा अधिनियम में जितना काम उतना दाम पर मजदूरी तय किया जाता है, उस दौरान उक्त कार्य का निरीक्षण दिनांक 24.05.2024 दिन शुक्रवार को जनपद कार्यालय डोंगरगढ़ से तकनीकी सहायक प्रवीण गढ़पायले द्धारा कार्य को देखते हुए निराशाजनक पाया गया एवं कार्य स्थल पर ही निर्देश दिया गया कि जो मजदूर माप के अनुसार कार्य नहीं करते है, तो उनकी दैनिक मजदूरी दर के अनुसार प्रति इंच 21 रूपये कटौती किया जाए। सलटिकरी में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती प्रभा राजेकर द्वारा कार्यरत श्रमिकों का माप के अनुसार कटौती किया गया। कटौती करने से नाराज हेमिन बाई मंडले वा उसके पुत्र अर्जुन मंडले पिता पुरषोत्तम मंडले द्वारा श्रीमती प्रभा राजेकर वा उसके पति राघवेन्द्र राजेकर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ ब्लॉक इकाई डोंगरगढ़ द्वारा घटना की निंदा करते हुए दोषी व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नरोत्तम सिंह कुंजाम, उपाध्यक्ष चंद्रेश मेश्राम, सचिव दिनेश कुमार सिन्हा, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश भारती, आनंद रात्रे, बिरसिंग ठाकुर, देवलाल साहू, ईश्वरी वर्मा, हरि राम नेटी, प्रियंका बॉम्बर्ड, महेश्वरी ठाकुर, प्रभा, नमिता सिन्हा सहित संगठन लोग उपस्थित थे।