राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ छत्तीसगढ़ और योग लंगर भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में आचार्य प्रेम निरंजन शर्मा जी की स्मृति में दिनांक 26 से 27 अक्टूबर को भिलाई मे आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ राज्य स्तरीय सब जूनियर, सीनियर बालक-बालिका योगासन खेल प्रतियोगिता मे संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव के प्रतिभावान खिलाड़ियों नें एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना वर्चस्व कायम रखते हुए दर्जनों स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पर कब्जा जमा कर एक नया कीर्तिमान बनाया।
हॉकी और बास्केटबॉल के बाद अब राजनांदगांव का नाम योगासन खेल के क्षेत्र में भी शुमार होने लगा है। पिछले 2 वर्षो में यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की योगासन खेल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराकर सफलता का एक नया अध्याय लिखना शुरू कर दिया है। जब से इसकी बागडोर शहर के ख्यातिनाम योगाचार्य किशोर माहेश्वरी ने अपने हाथों में ली है, तब से संस्कारधानी नगरी योग के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करता जा रहा है, और नित नये आयाम गढ़ता जा रहा है। इसी का परिणाम है है कि, चार वर्ष के बच्चों से लेकर साठ साल के बुजुर्ग भी उनके पास योग के गुर और बारिकियां सीखने के लिए आते हैं। उक्त राज्य स्तरीय योगासन खेल स्पर्धा की बात करें तो बीते वर्ष भी राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से मजबूती से कदम बढ़ाया था और इस बार तो ओवर ऑल चैंपियन बनकर इतिहास ही रच दिया।
सीनियर आर्टिस्टिक ग्रुप महिला वर्ग में सौम्या, रीना, यतीक्षा, भूमिका और रागिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पर अपना कब्जा जमाया। वहीं दूसरे स्थान पर पूजा, मोनिका एवं साथियों ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया। इसी इवेंट के पुरुष वर्ग में नीरज, प्रवीण, खेमचंद, ईशु और प्रेम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रिदमिक पेयर इवेंट में यतिशा और भूमिका ने अपनी दमदार प्रस्तुति से एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। इसी क्रम में सौम्या और रीना ने भी दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इसी श्रेणी में चंचल और साथी ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। आर्टिस्टिक पेयर में सौम्या और रीना दूसरे स्थान पर और यतीक्षा और रागिनी तीसरे स्थान पर रही। वहीं स्थानीय गायत्री विद्यापीठ सीबीएसई और सीजी सेक्शन के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम कर राजनांदगाँव को ओवर ऑल चैम्पयन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उक्त अवसर पर दिव्य ज्योति योग केंद्र के योगाचार्य किशोर माहेश्वरी, गायत्री विद्यापीठ सीबीएसई सेक्शन की योग शिक्षक श्रीमती भारती साहू, सीजी सेक्शन के योग शिक्षक चितरंजन साहू, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कोच अतुल लहरे, गुंजन सिन्हा, जयश्री साहू, पुनेश्वर पटेल आदि पूरी टीम के साथ मौजूद थे।