राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, निरीक्षक अजय खेस, नवरतन कश्यप, सउनि येनलाल चंद्राकर, कुंजलाल साहू एवं यातायात टीम द्वारा शहर के बाजार क्षेत्र गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, सिनेमा लाईन, महावीर चौक से मानव मंदिर रोड, गुरूनानक चौक से मानव मंदिर रोड में अतिक्रमण कर सामान लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को समझाईश देकर हटाया गया। साथ ही भविष्य में रोड के बाहर सामान नहीं लगाने हिदायत दिया गया। साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही किया गया। राजनांदगांव के सभी व्यवसायी से अपील है कि सामान रोड पर बाहर न निकाले एवं दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे शहर के भीतर होने वाले जाम से छुटकारा पाया जा सके। यातायात व्यवस्था बनाये रखने यातायात विभाग एवं आम जनता का सहयोग करें।