महापौर परिषद में दुकान आबंटन, इस वित्तीय वर्ष के लिये विभागों में श्रमिक रखने निविदा आमंत्रण की स्वीकृति सहित अन्य विषयों की दी गयी स्वीकृति

0

राजनंादगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ देने एवं वित्तीय वर्ष 2024-2025 में ठेका पद्धति से श्रमिक रखने निविदा आमंत्रित करने तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत दुकान आबंटित करने की स्वीकृति दी गयी। साथ ही सफाई ठेका के लिये आहुत निविदा निरस्त कर पुनः निविदा आमंत्रण की स्वीकृति सहित नगर निगम के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।ं
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। साथ ही मवेशी बाजार नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, जल, मोटर, विद्युत एवं लोककर्म विभाग में ठेका पद्धति के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों को पुनः रखे जाने प्रशासकीय वित्तीय एवं निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा ठेका वार्डो में इस वित्तीय वर्ष के लिये आहुत निविदा में परिषद की बिना अनुमोदन के श्रमिकों की संख्या में हेर-फेर के कारण निविदा निरस्त कर पुनः निविदा जारी करने का निर्णय लिया गया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि इसी प्रकार मोतीपुर खेल मैदान स्थित व्यवसायिक परिसर की 18 दुकानों की उच्चतम बोली की स्वीकृति, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित पुराना ढाबा के सामने 10 दुकानें तथा नया ढाबा में निर्मित 8 दुकानें विधिवत आबंटन की स्वीकृति दी गयी। साथ ही निगम के सुचारू कामकाज के लिये 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 2 नग बैक हो लोडर क्रय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी, वहीं मोहारा स्थित 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट क्लीयर वाटर पंपिंग हेतु टरबाईन मोटर पंप क्रय किये जाने दी गयी स्वीकृति की पुष्टि की गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि रानीसागर के नीचे निगम द्वारा निर्मित बर्ड डे पार्क को सुव्यवस्थित रखने पक्षी दाना घर (चुग्गा घर) विकसित करने उदयाचाल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र को विधिवत दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही पत्रकारों के लिये आबांटित आवासी भूखण्ड में द्वितीय चरण के विकास कार्य अंतर्गत रोड, नाली, बाऊंड्रीवाल निर्माण कार्य के लिये आमंत्रित निविदा में प्राप्त दर की स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा आंगनबाडी केन्द्रों में साहिकाओं के रिक्त पत्र हेतु आवेदन आमांत्रण की स्वीकृति तथा गोल बाजार में हाईटेक शौचालय निर्माण हेतु पुराने जर्जर शौचालय को तोडने की अनुमति प्रदान की गयी।
बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, श्रीमती बैनाबाई टुरहाटे, आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, लेखापाल शैलेष पाण्डे व पंकज साहू, प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।