राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संतोष पांडे कल 22 अप्रैल सोमवार को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री पांडे कल दोपहर 2 बजे खैरागढ़ ग्रामीण मंडल के ग्राम धनगांव से अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे ग्राम चिंगरी, जोरातराई, भीमपूरी व बाजार अतरिया पहुंचेंगे एवं ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए चुनावी सभा के माध्यम से कमल फूल निशान के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। फिर वे दोपहर 4.30 बजे खैरागढ़ शहर में आयोजित सघन जनसंपर्क अभियान में सम्मिलित होंगे। शाम 5.30 बजे से देर रात्रि तक राजनांदगांव शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जन सभाओं में शामिल होंगे।