भाजपा पार्षद दल ने मंत्री को याद दिलाईं मांगे, ज्ञापन सौंपा
राजनांदगांव नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के राजनांदगांव प्रवास के दौरान भाजपा पार्षद दल ने उन्हें नगर पालिक निगम में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों ने कहा कि – शहर की सड़क के लिए स्वीकृत राशियों को रोके रखा गया है जिसे तत्काल शुरु किए जाने की जरुरत है। उन्होंने मंत्री के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि – स्वीकृत कार्यों के कार्यादेश रोके रखे जाने पर भ्रष्टाचार का अंदेशा है। निगम में करोड़ों के कई टेंडर अब भी रुके हुए हैं।
भाजपा पार्षद दल ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से हमने उन्हें शहर की बदहाल व्यवस्था से अवगत कराते हुए उनसे पूर्व में हुई चर्चा को याद दिलाया है। 7 बिदुओं का ज्ञापन सौंपते हुए पार्षदों ने शहर की बुनियादी सुविधाओं, निगम कर्मियों के वेतन और पार्षद निधी जारी किए जाने के विषय पर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने पूर्व में प्रति वार्ड हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदाय किए जाने को लेकर सौंपे गए मांगपत्र पर स्वीकृति न दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि – मंत्री को राजनांदगांव के विकास की चिंता नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि – सड़कें अब भी जर्जर हैं। शहर में पेयजल की समस्याएं बरकरार है इसका समाधान किए जाने का उल्लेख ज्ञापन में है। सफाई एवं बिजली की व्यवस्था भी दयनीय हो चुकी है। निगम के राजस्व की हालात इतनी पस्त है कि कर्मियों को महिनों वेतन नहीं मिल पा रहा है। वे बार बार इसके लिए आंदोलन करने मजबूर हैं। बूढ़ा सागर सौंदर्यीकरण घोटाले के आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। उनके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई नहीं की गई है। पीएम आवास में चल रही मनमानियां घातक साबित हो रही हैं दो लोगों ने इससे प्रभावित होकर आत्महत्या कर ली। बावजूद जिम्मेदार कार्रवाई के दायरे से बाहर हैं।
नगरीय प्रशासन मंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद पारस वर्मा, गगन आईच, रानू जैन, अरुण देवांगन, मधु बैद, कमलेश बंधे, पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे, सेवक उईके, जीवन चतुर्वेदी, अरुण दामले मौजूद थे।