भक्ति व मुक्ति के लिए राम नाम जरूरी : कुलबीर सिंह छाबड़ा

2

राजनांदगांव। प्रभु श्रीरामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन सत्य, प्रेम, त्याग, तपस्या और समर्पण से ओत-प्रोत है। मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम के जीवन का अनुसरण करना चाहिए।
उक्त उदगार शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शांति नगर वार्ड क्रमांक 06 व 10 गौरा चौरा मंदिर प्रांगण में विगत दिनों रामनाम सप्ताह समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय रामनाम सप्ताह प्रतियोगिता में कही। इस रामनाम सप्ताह में अंचल के ख्यातिप्राप्त मंडलियों द्वारा श्रीराम भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित कर जनमानस को मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का रसपान कराया।
बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सर्वप्रथम श्री प्रभूरामचंद्र जी व रामदरबार के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर क्षेत्रवासियों सहित माताएं. बहनों व बच्चों की खुशहाली की करता करते हुए पूजा अर्चना की। रामनाम सप्ताह को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जिस पावन धरा पर प्रभु श्रीरामनाम सप्ताह का आयोजन होता हो, वहां पर सदैव हनुमान जी महाराज विराजमान रहते है। रामचरित मानस के सभी पात्र अपने आप में अनुकरणीय है जिसमें भक्ति, मुक्ति और शक्ति समाहित है। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारे आने वाली पीढ़ी भी आधुनिकता के दौर में संस्कारवान हो ऐसी भावनाओं के साथ ऐसे आयोजन हो यही मेरी कामना है। इस दो दिवसीय रामनाम सप्ताह में अचंल के ख्याति प्राप्त मंडलियों द्वारा अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों व सुमधुर गीत-संगीत से श्रोतागणों को आनंदित किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा प्रतिभागी मंडलियों को श्रीफल व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया,ए समिति के अध्यक्ष हेमंत राजपूत, यादराम वर्मा, कैलाश वर्मा, देवेश वैष्णव, हिमांशु वैष्णव, दीपेश शेन्डे, रोशन यादव, मनोहर साहू, सूरज गौतम, डोमन पटेल, कमलकिशोर साहू, गोलू लहरे, नरेन्द्र साहू, संजू यादव, उत्तम, दीपक स्वरूप, शीतल चौबे, रमेश क्षत्री, मनोज वर्मा, मनोज सिन्हा, श्रवण वर्मा, पिन्टू मानिकपुरी सहित आयोजन समिति व वार्डवासी उपस्थित रहे।